स्टेनलेस स्टील डोर (Stainless steel door) आज एक स्टेटस या फैशन बन चुका है, अधिकांशतः इससे एक स्टेटस के तौर पर ही देख रहे हैं। लेकिन तकनीकी आधार पर देखा जाय तो यह घर की सुरक्षा के लिए एक बिना हथियार का सुरक्षा गार्ड है जो कि बिना पारिश्रमिक के सदैव घर की सुरक्षा करता है, मगर किसी की दृष्टि तब तक इस ओर नही जाती जब तक कोई अप्रिय घटना नही हो जाती। आधुनिक जीवन शैली ने इन्शान को आउटिंग की ओर ज्यादा आकर्षित कर लिया है। यदि आप भी ज्यादातर अपने घरों से बाहर रहते हैं तो स्टेनलेस स्टील का अच्छी सुरक्षा वाला ही डोर लगवाईये। ज्यादातर स्टेनलेस स्टील फैब्रिकेटर (Stainless steel fabricators ) स्टेनलेस स्टील डोर (Stainless steel door) को गूगल से कॉपी पेस्ट तो कर लेते हैं मगर तकनीकी जानकारियां न तो उनके पास होती है न ही जो खरीदने का विचार बना रहे होते हैं उनके पास उपलब्ध होती है। अधिकांश लोगों मानना है कि चमकने का मतलब स्टेनलेस स्टील डोर, जबकि सच्चाई इसके उलट है। कुछ लीगों के पास बस जिंदल स्टील (Jindal Steel)या 304 ग्रेड (Stainless steel 304 grade) , मैट फिनिश या चमक फिनिश या फिर 16 गेज तक कि ही सीमित जानकारी होती है। जो कि अच्छी है मगर ये सब तकनीकी जानकारी नही है जिंदल इसलिए सबकी जुवां पर चढ़ा है क्योंकि वह स्टेनलेस स्टील के लिए एक बेंच मार्क बन चुका है, उदाहरण के लिए टूथपेस्ट में कॉलगेट और नमक में टाटा ठीक वैसे ही जिंदल मतलब अच्छा स्टील, यह एक मिथ्या भी है। आजकल बाजार में हर तीसरे पाईप पर जिंदल उभरा होता है इसका मतलब यह नही कि जिंदल ही स्टेनलेस स्टील का सर्वश्रेठ है। यदि अच्छा मेटेरियल की जानकारी लेनी हो तो उनके कैमिकल कंपोजिशन की बारीकियां रखना अति आवश्यक है, ग्रेड के स्टैंडर्ड की जानकारियां रखना अच्छा है। फिनिशिंग ग्रेन की जानकारियां भी महत्वपूर्ण हैं। स्टेनलेस स्टील में उपयोगी वेल्डिंग एवं वेल्डिंग की एसोसिरिज की जानकारियां भी बहुत जरूरी हैं। साथ मे डोर फैब्रिकेटर के मैट्रीयरल सप्लायर्स रिकार्ड एवं फैब्रिकेशन प्रॉसेस ( Stainless steel door's fabrication process) भी बहुत अधिक निर्भर करता है कि डोर की क्वालिटी क्या होने वाली है। इसके अलावा डोर पर लगे उपकरण जैंसे लॉक, टॉवर बोल्ट, जाली आदि के साथ तकनीकी विशेषताएँ जैंसे डोर की इमेज कॉपी पेस्ट है या ड्राइंग डेवलोपमेन्ट (Stainless steel door drawing or Stainless steel door Images)के द्वारा डोर मैनुफैक्चरर (Stainless steel door manufacturer)ने तकनीकी आधार पर निर्माण प्रकिया की। अधिक जानकारी हेतु संपर्क कीजिए।
Kunwar Bros & Co.
C 341, Sector 10,
Noida 201301 (U.P.) India
Tel 0120 4115709
www.kbsnco.blogspot.in
www.kunwarbros.co.in
www.kunwarbros.co
www.kunwarbros.in,
www.kunwarbros.com