Sunday, January 17, 2021

stainless steel door just a status symbol or fashion स्टेनलेस स्टील डोर एक फैशन या स्टेटस सिंबल

स्टेनलेस स्टील डोर (Stainless steel door) आज एक स्टेटस या फैशन बन चुका है, अधिकांशतः इससे एक स्टेटस के तौर पर ही देख रहे हैं। लेकिन तकनीकी आधार पर देखा जाय तो यह घर की सुरक्षा के लिए एक बिना हथियार का सुरक्षा गार्ड है जो कि बिना पारिश्रमिक के सदैव घर की सुरक्षा करता है, मगर किसी की दृष्टि तब तक इस ओर नही जाती जब तक कोई अप्रिय घटना नही हो जाती। आधुनिक जीवन शैली ने इन्शान को आउटिंग की ओर ज्यादा आकर्षित कर लिया है। यदि आप भी ज्यादातर अपने घरों से बाहर रहते हैं तो स्टेनलेस स्टील का अच्छी सुरक्षा वाला ही डोर लगवाईये। ज्यादातर स्टेनलेस स्टील फैब्रिकेटर (Stainless steel fabricators ) स्टेनलेस स्टील डोर (Stainless steel door) को गूगल से कॉपी पेस्ट तो कर लेते हैं मगर तकनीकी जानकारियां न तो उनके पास होती है न ही जो खरीदने का विचार बना रहे होते हैं उनके पास उपलब्ध होती है। अधिकांश लोगों मानना है कि चमकने का मतलब स्टेनलेस स्टील डोर, जबकि सच्चाई इसके उलट है। कुछ लीगों के पास बस जिंदल स्टील (Jindal Steel)या 304 ग्रेड (Stainless steel 304 grade) , मैट फिनिश या चमक फिनिश या फिर 16 गेज तक कि ही सीमित जानकारी होती है। जो कि अच्छी है मगर ये सब तकनीकी जानकारी नही है जिंदल इसलिए सबकी जुवां पर चढ़ा है क्योंकि वह स्टेनलेस स्टील के लिए एक बेंच मार्क बन चुका है, उदाहरण के लिए टूथपेस्ट में कॉलगेट और नमक में टाटा ठीक वैसे ही जिंदल मतलब अच्छा स्टील, यह एक मिथ्या भी है। आजकल बाजार में हर तीसरे पाईप पर जिंदल उभरा होता है इसका मतलब यह नही कि जिंदल ही स्टेनलेस स्टील का सर्वश्रेठ है। यदि अच्छा मेटेरियल की जानकारी लेनी हो तो उनके कैमिकल कंपोजिशन की बारीकियां रखना अति आवश्यक है, ग्रेड के स्टैंडर्ड की जानकारियां रखना अच्छा है। फिनिशिंग ग्रेन की जानकारियां भी महत्वपूर्ण हैं। स्टेनलेस स्टील में उपयोगी वेल्डिंग एवं वेल्डिंग की एसोसिरिज की जानकारियां भी बहुत जरूरी हैं। साथ मे डोर फैब्रिकेटर के मैट्रीयरल सप्लायर्स रिकार्ड एवं फैब्रिकेशन प्रॉसेस ( Stainless steel door's fabrication process) भी बहुत अधिक निर्भर करता है कि डोर की क्वालिटी क्या होने वाली है। इसके अलावा डोर पर लगे उपकरण जैंसे लॉक, टॉवर बोल्ट, जाली आदि के साथ तकनीकी विशेषताएँ जैंसे डोर की इमेज कॉपी पेस्ट है या ड्राइंग डेवलोपमेन्ट (Stainless steel door drawing or Stainless steel door Images)के द्वारा डोर मैनुफैक्चरर (Stainless steel door manufacturer)ने तकनीकी आधार पर निर्माण प्रकिया की। अधिक जानकारी हेतु संपर्क कीजिए।

Kunwar Bros & Co.
C 341, Sector 10, 
Noida 201301 (U.P.) India
Tel 0120 4115709
www.kbsnco.blogspot.in
www.kunwarbros.co.in
www.kunwarbros.co
www.kunwarbros.in,
www.kunwarbros.com

Tuesday, January 5, 2021

How can find out stainless steel door manufacturers and suppliers in your area.

कैंसे आप अपने लोकल एरिया में स्टेनलेस स्टील डोर मैन्युफैक्चरर्स और सप्लायरों तक पहुंच सकते हैं। जब भी हम कोई बस्तु या सर्विस अपने लोकल एरिया में खोजने की कोशिश करते हैं तो हमारे पास बहुत से साधन होते हैं जिनके द्वारा हम अपनी जरूरत की बस्तु या सर्विस प्रवाइडर तक पहुंच सकते हैं। यदि आज से पहले कि बात की जाय तो हम लोग अपने रिफरेंस के द्वारा ही अपनी जरूरतों की सर्विस या बस्तु तक पहुंच जाते थे मगर आज का समय तकनीकी का है और हर व्यक्ति के हाथों में एनरॉइड मोबाईल फोन है या लैपटॉप और डेस्कटॉप है, लोग आजकल सीधे गूगल कर लेते हैं। इससे हर किसी को बहुत आसानी हो जाती है अपनी जरूरत की बस्तु या सेवा तक पहुंचने में। फिर भी अधिकांश लोग इनटरनेट या इन तकनीकियों का मिसयूज करते हैं मसलन बिना मैनुफैक्चरिंग या बिना सर्विस प्रोवाइडर्स होते हुये भी वेब साइटों के माध्यम से खुद को सप्लायर या मैन्युफैक्चरर्स बना देते है। तकनीकी का जहाँतक यह फायदा है वहीं बहुत कुछ नुकसान भी है। कभी कभी लोग वेबसाइट को बेस मानकर उन लोगों के जाल में फंस जाते हैं। जबकि वेबसाइटें या कोई भी सोशियल मीडिया एडवरटाइजमेंट केवल मार्केट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए महत्वपूर्ण होती है। कृपया वेबसाइट के साथ साथ प्रत्यक्ष रूप से वेबसाइट वाले स्थान और जरूरी है विजिट करना ताकि क्वालिटी और अन्य प्रॉसेस के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त की जा सके। जी यहाँ बात हो रही थी कि How can found out stainless steel door in your area. जी बिल्कुल कैंसे स्टेनलेस स्टील डोर को अपने लोकल एरिया में खोजा जाय, या स्टेनलेस स्टील डोर मैन्युफैक्चरर्स एवं सप्लायरों को कैंसे खोजा जाय। हमें स्टेनलेस स्टील डोर, स्टील डोर, स्टील सेफ्टी डोर, स्टेनलेस स्टील फ्रंट डोर, स्टेनलेस स्टील मेन डोर, स्टेनलेस स्टील सिक्योरिटी डोर एवं मेन इनट्रेंस स्टेनलेस स्टील को गूगल की सहायता से आप खोज सकते हो, खोजने के साथ साथ प्रत्यक्ष रूप से उन वर्कशॉप का भी निरीक्षण करना चाहिए जहाँ स्टेनलेस स्टील डोर मैनुफैक्चरिंग होते हैं या जो कंपनियां स्टेनलेस स्टील डोर सप्लाई करती हैं ताकि उनकी तकनीकियों पर बात हो सके, स्टेनलेस स्टील मैटेरियल ग्रेड, मैटल फिनिशिंग, वेल्डिंग प्रॉसेस, क्वालिटी प्रॉसेस एवं डिलीवरी के साथ साथ इंस्टालेशन प्रॉसेस की सारी जानकारी होनी चाहिए। डोर का लॉकिंग सिस्टम, हैंडलिंग प्रॉसेस आदि भी स्टेनलेस स्टील डोर फाइंड आउट प्रॉसेस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आईये कुछ स्टेनलेस स्टील डोर कि इमेज यहाँ देख सकते हैं। 

www.kunwarbros.co.in इस वेबसाईट पर बहुत से डिजाईन उपलब्ध हैं अधिक जानकारी हेतु इस लिंक की सहायता ली जा सकती है।

www.kunwarbros.in  यह भी स्टेनलेस स्टील डोर मैन्युफैक्चरर्स की वेबसाईट है इसके साथ ही इस साईट पर भी काफी अच्छी तकनीकी डिजाईन उपलब्ध हैं इस लिंक का उपयोग भी आप स्टेनलेस स्टील डोर के लिए कर सकते हैं।

www.kunwarbros.co यह साईट भी स्टेनलेस स्टील डोर फैब्रिकेटर की महत्वपूर्ण साईटों में आती है यहां से भी स्टेनलेस स्टील डोर्स की पूरी जानकारी ली जा सकती है। 

www.kunwarbros.com इस वेबसाईट के द्वारा भी स्टेनलेस स्टील डोर, स्टील डोर, मेन गेट, स्टील गेट, फ्रंट स्टील डोर, स्टील सेफ्टी डोर, स्टील सिक्योरिटी डोर आदि मौजूद हैं और बहुत अच्छी जानकारी भी उपलब्ध है। इस वेब साईट की भी सहायता ले सकते हैं। साथ ही ये देख सकते हैं कि जो स्टील डोर हम गूगल पर खोज रहे हैं कही वो केवल कॉपी पेस्ट इमेज तो नही है या किसी कंपनी का अपना डिजाईन है। अधिकांशत: स्टेनलेस स्टील डोर की एक ही इमेज हर वेबसाईट पर उपलब्ध होती है लेकिन ये कन्फर्म करना अति आवश्यक है कि जिस साईट पर यह इमेज है क्या यह वास्तविक मैन्युफैक्चरर्स कंपनी है कि नही या केवल अपनी मार्केटिंग के लिए इस कंपनी ने ये इमेज वेबसाईट पर यूज की। 

कुछ डिजाईन आपकी जानकारी हेतु यहाँ भी उपलब्ध हैं।






स्टेनलेस स्टील डोर (Stainless steel Doors)

भारतीय स्टेनलेस स्टील डोर मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में कुँवर ब्रोस एंड कंपनी एक प्रतिष्ठित नाम है, कमपनी का मुख्या लक्ष्य स्टेनलेस स्टील ...