समय के अनुसार समाज एवं जीवन सहज ही बदलने लगता है, कुछ समय पीछे मुड़ कर देखें तो घरों में जाली वाले दरवाजे या आधुनिक शब्दों में कहें तो सेफ्टी डोर लगता ही नही था। शहरों में कुछ तकनीकी बदलाव हुआ और स्टील डोर का स्वरूप बाजारों में अपना स्थान बनाने लगा, लेकिन बात यहीं तक नही रुकी समय एवं तकनीकी ने एक ओर करवट ली और स्टील डोर (Steel Door ) का स्वरूप फिर बदल गया अब ग्लास डोर, एल्युमिनिय डोर, एवं स्टेनलेस स्टील डोर ( Stainless steel door) के स्वरूप का विकास हुआ।
देखते ही देखते बहुत कम समय मे स्टेनलेस स्टील डोर ( Stainless steel door) ने बहुत तेजी से अपनी गति पकड़ ली। मगर इसमे भी शुरुआत में इंपोटेड डोर ही मार्केट में देखने को मिले, बहुत से लोगों ने शुरुआत में इम्पोर्टेड डोर को ही अपनाया इसका मुख्य कारण उनकी लॉकिंग क्वालिटी एवं स्मूथ फिनिशिंग रही, लेकिन यह ज्यादा दिनों तक बाजार में अपना स्थान नही बना पाये। बाजार में इनकी सबसे ज्यादा कम्लेंट इसकी एसोशिरीज को लेकर आनी शुरू हुई। 6 महीने के अंदर अंदर इसके लॉकिंग सिस्टम में प्रॉब्लम हो जाती थी, रिपेरिंग का कही ऑप्शन नही था, अब बात करते हैं मेक इन इंडिया वाले स्टील डोर (Steel door एवं स्टेनलेस स्टील डोर (Stainless steel door) की।
लोकल फैब्रिकेटर बहुत बड़ी समस्या थी क्योंकि उन्होंने स्टील डोर (Steel door) की तरह ही को डिजाइन करना शुरू किया, साथ मे फिनिश भी रेडी टू यूज रखी। लेकिन स्टेनलेस स्टील डोर के ऊपर कुँवर ब्रोस एंड कंपनी ने बहुत समय तक अपनी अपनी रिसर्च टीम के साथ स्टेनलेस स्टील डोर के हर एंगल पर काम किया जैंसे फ्रंट लुक, सेक्युरिटी सिस्टम, ईजी लॉक, ईजी इंस्टालेशन, और सबसे मुख्य बात है कस्ट्मर की जरूरत के अनुरूप डिजाईन। इन सब पॉइंट पर कंपनी ने बहुत गहराई पर ध्यान दिया और कुछ अपने डिजाईन डेवलॉप कर के बाजार में काम करना शुरू किया। डिजाईन एवं ईजी इंस्टालेशन एवं घर की सिक्युरिटी के मामले में एवं अच्छा डिजाईन होने के कारण डिमांड बढ़ती गयी और कंपनी ने अपने आपको ट्रेड मार्क रजिस्ट्रेशन करवा दिया। आज यदि कोई भी स्टील डोर (Steel door) या स्टेनलेस स्टील डोर (Stainless steel door)) सोशियल मीडिया या गूलग पर सर्च करता है तो कंपनी बहुत अच्छे रैंक पर परफार्मेंश कर रही है। अधिक